Breaking News

कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यलाय मामले में अविलंब जांच हो : शांतनु मिश्रा

रामगढ़lकांग्रेस के प्रदेश सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा ने बुधवार को कस्तूरबा महाविद्यालय मामले में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कियाl श्री मिश्रा ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पूर्व विधायक शंकर चौधरी के द्वारा कस्तूरबा महिला महाविद्यालय रामगढ़ शासी निकाय के सचिव पद से 2020 में इस्तीफा दिया थाl जिसकी कॉपी आज हमे प्राप्त हुआ हैlसचिव पद से इस्तीफा देने के बाद भी पिछले वर्षों के अनुदान की राशि की निकासी शंकर चौधरी जी के हस्ताक्षर से की गई हैl

इस मामले में महाविद्यालय के प्रिंसिपल और प्रबंधन समिति के लोगों के द्वारा वित्तीय अनियमित किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता हैl एक तरफ विद्यालय के व्याख्याता और कर्मचारी 20 महीने से अपने वेतन और अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उसके लिएआंदोलन कर रहे हैंlवहीं विद्यार्थी भी शिक्षा से वंचित हो रहे हैंl इसके पीछे कहीं ना कहीं कोई बड़ी साजिश चल रही हैlशांतनु मिश्रा ने रामगढ़ के उपायुक्त व झारखंड इंटर काउंसिल से मांग किया है कि इस पर संज्ञान लेते हुए जांच कराई जाएl महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को अविलंब अनुदान की राशि और वेतन का भुगतान करने की पहल की जाएl साथ ही साथ विद्यालय सुचारू रूप से चले बच्चों को शिक्षा मिले इसकी समुचित व्यवस्था की जाएl