Breaking News

सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया

भुरकुंडा। भुरकुंडा सहित कोयलांचल में सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाया गया।जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा तो कहीं तस्वीर स्थापित कर पुजा मनाते दिखाई दिए। भक्ति गीतों से कोयलांचल गुंज उठा। क्षेत्र के फैक्ट्री, वाहनों के शोरूम,सर्विसिंग सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों सहित लोहा कार्य के दुकानों में पुजा किया गया।आज सुबह से ही लोग अपनी वाहन को अच्छी तरह से साफ सुथरी तरह से साफ कर पुजा मनाते दिखाई दिए। बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई।