Breaking News

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा द्वारा 11 को झारखंड बन्द आह्वान

भुरकुंडा।झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने आज झारखंड सरकार के उदासीन रवैया के विरोध भुरकुं‌डा पंचायत भवन समीप हुनमान मन्दिर में एक बैठक किया गया। बैठक में 11 सितंबर को पुरे पतरातू प्रखंड अंतर्गत सभी आंदोलनकारी को बंद को लेकर समर्थन करने के बात की कही गई। वहीं 10 सितम्बर को संध्या 6:00 बजे थाना चौक से मसाल जुलूस निकाला जाएगा जो भुरकुंडा बाजार ,बिरसा चौक होते हुए मतकामा चौक में समाप्त होगा। वही जुलूस के दौरान आम नागरिक, को दुकानदारों,और वाहन मालिकों से बंद को सफल बनाने कि अपील की जाएगी। बैठक में संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष दर्शन गंजू ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के घोषणा पत्र में सभी आंदोलनकारी को चिन्हित कर उनको राज्य में अलग विशेष पहचान,पशरती पत्र, उचित मान सम्मान, उचित पेंशन, चिकित्सा सुविधा, पेंशन बीमा, आंदोलनकारी के आरक्षित के के पुत्र पुत्री को सरकारी नौकरी और हर नियोजन की गारंटी और लाभ देने का वादा किया था। परन्तु पांच वर्षों के कार्य काल में आंदोलनकारी का कुछ नहीं हुआ है। जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा किया था कि झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले डुगडुगी बजने वाले को भी आंदोलनकारी का लाभ दिया जायेगा। परन्तु यह घोषणा पत्र सिर्फ छलावा रहा। जिससे आंदोलनकारी की उम्मीद पुरी तरह से टूट चुकी है। अभी चुनाव आ रही है तो सरकार ने जगह-जगह लोकलुभावन योजना दे रही है। परंतु आंदोलनकारी की सुध नहीं ले रही है। जिसको लेकर आंदोलनकारी सड़क पर उतरने पर मजबूर है। अगर सरकार आन्दोलन कारी की सुध नहीं लेती है तो 2024 विधानसभा चुनाव में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष दर्शन गंझू,केंद्रीय सदस्य संजय मिश्रा, अब्दुल कयूम,लखेनदर राय, उदय मालाकार, रोविन मुखर्जी, गुलाब प्रसाद साहू, योगेंद्र यादव,गोगो बेदिया,उगन महतो, शिव शंकर भुइयां, रामधन गंझू,नरेश गंझू, फुलेशवर उरांव, सन्तू मुंडा, रमेश गंझू संतोष उरांव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।