Breaking News

कुज्जू पुलिस ने स्क्रैप ले जा रहे ट्रक को पकड़ा

रामगढ़lपुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रामगढ़ की तरफ से एक ट्रक JH2AA9786 में स्क्रौप लोड कर कर हजारीबाग की तरफ जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक महोदय रामगढ़ के दिशा निर्देशों के अनुसार NH33 कुजू पुराना रोड जाने वाली डायवर्सन के पास जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान के दौरान रामगढ़ की तरफ से आ रही 12 चक्का ट्रक JH2AA9786को पुलिस बल की मदद से रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक चालक और तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल की मदद से ट्रक को रोका गया। वही ट्रक चालक से पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और ना कोई पेपर दिखा गया। जहां ट्रक चालक समेत दो लोगों को कुजू थाना ले आया गया। पुछताछ में चालक ने अपना नाम खुशीद अंसारी उर्फ छोटू उम्र 40 वर्ष, सिराजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजू कुरैशी उम्र 36 वर्ष एवं तीसरे ने नरेश ठाकुर उर्फ गोलू ठाकुर उम्र करीब 34 वर्ष सभी रामगढ़ जिला के है।

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित उसमें लोड करीब 900 किलोग्राम अवैध स्क्रैप जब्त किया गया। अवैध रूप से स्क्रैप बेचने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कांड में शामिल अभियुक्त के विरोध मांडू थाना कांड संख्या 213/24 दर्ज किया गया।गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में दिगंबर पांडे ओपी प्रभारी कुजू,पुoअoनिo संजय हेंब्रम, संजय महतो,मुजतर हुसैन,ज्ञानी महतो ,नवीन कुमार सिंह दलबल सहित रहे।