रांचीlमईया योजना के लाभुकों को लाभ दिलाने के नाम पर राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद कर स्कूल बसों से लाभार्थियों को ढोने का काम किया जो कही से उचित नहीं है । उक्त बातें झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया में कही हैlउन्होंने कहा कि वर्तमान में हर स्कूल में मिड टर्म की परीक्षा चल रही हैlऐसे में परीक्षा स्थगित कराकर सरकार कौन सा संदेश देना चाहती है यह सोचने का विषय है?
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार के एजेंडा में शिक्षा तो है ही नही वही जो शिक्षा बच्चों को मिल रही है उसे भी बाधित करने का कुत्सित प्रयास सरकार वोट की राजनीत के आड़ में कर रही है जो बच्चों के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है।अजय राय ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर वह बच्चों की भविष्य के बारे में भी सोचे तभी कोई निर्णय ले जो सामाजिक हित में हो।