Breaking News

रोटरी क्लब का रामगढ़ का पदस्थापना समारोह,चार्टड डे और डीजी विजिट संपन्न

रामगढ़lरोटरी क्लब रामगढ़ का इंस्टालेशन, डीजी विजिट और चार्टर्ड डे प्रोग्राम धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिपिन चाचान थे। अस्सिटेंट गवर्नर विनय अग्रवाल, रिजियनल डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल और फर्स्ट लेडी रो शिल्पी चाचन मौजूद थे। सबसे पहले डॉ अलोक रत्न चौधरी ने स्वागत भाषण दिए उसके जय प्रकाश सिंह ने 2023 के कार्यों की जानकारी दी। उसके बाद रो आलोक ने अपना पदभार राजेंद्र जैन को प्रेसिडेंट और रो जय प्रकाश सिंह ने निलांजन को सचिव के रूप में दिया। राजेंद्र जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और रोटरी रामगढ़ उस पथ पर अग्रसर है। निलांजन दत्ता ने अभी तक किए हुए कार्यों की जानकारी दिए। डीजी बिपिन चाचान ने 2024 के बोर्ड सदस्यों को शफ्त ग्रहण करवायाlक्लब ट्रेनर प्रदीप सिंह, प्रेसिडेंट राजेंद्र जैन प्रेसिडेंट इलेक्ट संजय अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट संजय जैन, सचिव निलांजन दत्ता, ट्रेजर संजय शर्मा, डायरेक्टर राजेश मोदी,विजय कुमार,राहुल जैन,संतु भाई मानिक, अनिल गर्ग उप सचिव जय प्रकाश सिंह, उप ट्रेजर राजेश मेहता,सार्जेंट एट आर्म्स रो बबलू सैनी। निलांजन ने जानकारी दिया कि इस साल जुलाई में ही रोटरी फाउंडेशन में रोटरी रामगढ़ ने 100% अपना योगदान दे चुका है। रोटरी फाउंडेशन के तरफ से बिजय पोद्दार,जय प्रकाश सिंह,दीपक अग्रवाल,राजेश मेहता,राजेश मोदी को डीजी बिपिन चाचान ने पॉल हैरिस फेलो की उपाधि से सम्मानित किया। इसी कड़ी में अनिल गर्ग,राजेंद्र जैन,संजय अग्रवाल, साहिबजोत सिंह,आशीष दास ने रोटरी फाउंडेशन में अपना योगदान दिया। रोटरी क्लब रामगढ़ में तीन नए सदस्यों का स्वागत कियाlजिसमें आशीष दास , साहिबजोत सिंह, राजेश कुमार को बिपिन चाचान ने रोटरी का पिन लगाकर रोटरी सदस्यता प्रदान किया गया। रोटरी रामगढ़ की मासिक पत्रिका के एडिटर विजय कुमार और राहुल जैन ने डीजी विपिन चाचन पत्रिका सेवक का विमोचन कराया। रोटरी रामगढ़ के सभी पूर्व प्रेसिडेंट ने केक काटकर चार्टर डे सेलिब्रेशन किया। विजय कुमार ने रोटरी रामगढ़ के स्वर्णिम इतिहास को सबके सामने रखा। अस्सिटेंट गवर्नर विनय अग्रवाल ने अपने बिचार व्यक्त किए।

दीपक अग्रवाल ने विपिन चाचन के बायो डाटा को पढ़कर सुनाया/ मुख्य अतिथि बिपिन चाचान ने कल्ब के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कियाlरोटरी रामगढ़ के तरफ से विनय अग्रवाल, रो मुकेश अग्रवाल,शिल्पी चाचन और बिपिन चाचान को स्मृति चिन्ह प्रधान किया गया।