पतरातु। पतरातू प्रखंड के शाह कालोनी पंचायत क्षेत्र के शिव भक्तों का दल जलाभिषेक के लिए देवघर रवाना हुए। देवघर रवाना होने से पूर्व कांवरियों का जत्था शाह कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर और महावीर मंदिर में शिव भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। वहीं मौके पर मुखिया अजित कुमार, मनोज भगत,रंजन भगत,भूषण सिंह, विजय राम, विकास गुप्ता, वसंत कुमार, पूर्व मुखिया राजू कुमार, गोपाल केजरीवाल, शतरंजन कुमार, सत्येंद्र दुबे, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सांझील कुमार, गौतम उपाध्याय, संजीता देवी, कार्तिक आदि लगभग 150 शिव भक्त शामिल थे।