- चिकोर में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने एवम महूदी की घटना के विरोध में विधायक अंबा प्रसाद का फूंका गया पुतला
भुरकुंडा।पतरातू प्रखंड के चोरघरा पंचायत के सनातनी युवाओं ने आज विधायक अंबा प्रसाद का पुतला फूंका.स्थानीय युवाओं ने चिकोर में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने एवम महूदी बड़कगाव की घटना के खिलाफ अक्रोशा जताया हैl युवाओं ने कहा की राष्ट्रविरोधी लोगों को विधायक संरक्षण दे रहीं हैं. अपने निजी हित एवम वोट बैंक के लिए विधायक ने राष्ट्र के सम्मान एवम हिंदुत्व के स्वाभिमान से समझौता कर लिया है. महुदी के युवाओं ने भी विधायक अंबा प्रसाद पर सनातनी युवाओं पर लाठचार्ज करवाने का आरोप लगाया था। बड़कागांव में पाकिस्तान जैसा माहौल है. पुतला दहन में मंटू पटेल, विश्वरंजन सिन्हा, श्रवण कुमार, राजनारायण कुमार, विजय साव, सुरेंद्र साव, सुनील चौधरी, राजन सिंह, प्रमोद सोनी, विवेक पासवान, मुकेश, मिठ्ठू पासवान, दीपक कुमार, हृषि करमाली, राजन नायक इत्यादि युवा उपस्थित थेl