बरकाकाना (रामगढ़ )lईस्ट सेंटर्ल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा स्टेशन मास्टर के रेल सेवा को ध्यान में रखते हुए टू नाइट रोस्टर की मांग रेल अधिकारियों से की जा रही थी । इस मुद्दे को लेकर ईसीआरकेयू द्वारा महाप्रबंधक स्थाई वार्ता तंत्र के माध्यम से भी लागू कराई जाने की मांग लगातार की जा रही थी। जिसे लेकर मुख्यालय द्वारा मंडलों को निर्देशित किया गया है कि टू नाइट रोस्टर को नियमानुसार कार्मिक विभाग द्वारा बनवाकर स्वीकृति प्रदान करते हुए सभी स्टेशनों पर लागू किया जाए। बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक सह ईसीआरकेयू बरकाकाना के अध्यक्ष श्री पी के गांगुली से औपचारिक वार्ता के दौरान उक्त जानकारी ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याउद्दीन ने जानकारी दी गई। इसके साथी उन्होंने कहा कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लागू होने से स्टेशन मास्टर्स को सप्ताह भर चलने वाले रात्रि में सघन प्रकृति की रेलसेवा से उन्हें राहत मिल सकेगा । वर्तमान में लगातार सघन रात्रि डियूटी से उनके शारीरिक और मानसिक स्वस्थता पर जो विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उससे उनका बचाव हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्वाइंट्स मैन की भी कार्य प्रकृति स्टेशन मास्टर जैसा ही है और वे स्टेशन मास्टर के साथ साथ कार्य करते हैं। यह कटेगरी संरक्षा श्रेणी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ईसीआरकेयू का यह प्रयास रहेगा कि प्वाइंट्स मैन के लिए भी टू नाईट रोस्टर लागू किया जाए।
एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा , ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, बरकाकाना स्टेशन मास्टर सह जोनल युवा समिति के संयुक्त सचिव अमर कुमार सिंह, मेसरा स्टेशन प्रबंधक सुदामा पंडित, सांकी स्टेशन मास्टर सुनील कुमार, हेहल स्टेशन मास्टर प्रदीप करमाली एवं सूरज कुमार, डी के नायक, ईश्वर, आदि रेलकर्मियों उपस्थित थे।