Breaking News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के रमेश साव के नेतृत्व में किया गया पाठ

मांडू (रामगढ़)l जिला के मांडूडीह पढ़ाव पूजा दुर्गा मंदिर परिसर में 15 अप्रैल को हनुमान चालीसा का पाठ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामगढ़ जिला सुरक्षा प्रमुख रमेश साव के नेतृत्व में आयोजन किया गयाl आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण निरंजन पांडे,आशीष पांडे के द्वारा हनुमान चालीसा का विधि पूर्वक संपूर्ण पाठ कराया गया और पूजा अर्चना आरती करा कर प्रसाद वितरण किया गया,पाठ करने के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बजरंगबली का झंडा के साथ अयोध्या राम मंदिर बैनर तले जय श्री राम का जोरो से नारा लगाते रहे,इस कार्यक्रम में पड़ाव पूजा समिति के बैजनाथ साव,कृष्ण कुमार साव,संजय साव,धनेश्वर साव,अजय कुमार,सूरज कुमार,भीम कुमार,पिंटू कुमार,रमेश कुमार,अरुण साव,रोहित साव,विशाल कुमार,गजाधर साव, विक्की कुमार,नवीन कुमार,सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।