Breaking News

श्री रानी सती दादी मंदिर में दशम गणगौर उत्सव का किया गया आयोजन

रामगढ़lश्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा दशम गणगौर उत्सव का आयोजन दादी मंदिर के परिसर में बड़े ही धूमधाम से किया गया l सुबह 10 बजे से ही मंदिर परिसर में गणगौर पूजन करने वाली महिलाओं की भीड़ लगी रही | उत्सव के दौरान भगवान “इश्वर जी एवं गणगौर जी” की मूर्ति भी लगाई गई थी l श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों ने गणगौर पूजन करने आई सभी महिलाओं का स्वागत किया | सभी माताएं एवं बहने ने “इश्वर जी एवं गणगौर जी” की पूजा कीlइस उत्सव में ही सर्वश्रेष्ठ सज्जा के लिए तीन बहनों को पुरस्कृत किया गयाl जिसमें प्रथम स्थान नेहा अग्रवाल द्वितीय स्थान प्रियंका मोदी एवं तृतीय स्थान सुरभि अग्रवाल को मिला | कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं अल्पाहार के साथ किया गया | श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने इस उत्सव में शामिल होने वाली सभी महिलाओं का आभार प्रकट कियाl