Breaking News

हजारीबाग के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डाड़ी प्रखंड के 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों का किया तुफानी दौरा

भाजपा-आजसू ने झोंकी ताकत, हर जगह हुआ जबरदस्त स्वागत

कांग्रेस ने देश में करीब 62 सालों तक सत्ता में रहकर गरीबों को ठगने का काम किया: मनीष जायसवाल

गिद्दी(हजारीबाग)l लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्रांतर्गत डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा किया और अपने एवं भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों के बीच जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया। सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बलसगरा,हुवाग, होन्होमोढ़ा, मिश्राइनमोढ़ा,
रेलीगढ़ा (गिद्दी), डाड़ी, कनकी,
रबोध, हेसालोंग, रेलीगढ़ा पंचायत के झुमरी महुआ, पटरंगी, बलसगरा, विनोद बिहारी महतो चौक, शर्मा टोला, चैनपुर लंगड़ा मोड़, बड़कीटांड़, चैनपुर, खपिया, कुर्रा, रिकवा, मिश्राइनमोढ़ा, वाशरी कॉलोनी, डाड़ी, होसिर, कनकी, रबोध, रियांग, सेनेगढ़ा, हैसालोंग बस्ती, हैसालोंग माइंस, एम.पी.आई रेलिगढ़ा और रेलीगढ़ा चांदनी चौक में जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया। सभी जगहों पर ताशा की पुरनूर झंकार और तड़तड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर और तिलक- चंदन लगाकर भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्थानीय लोगों संग मिलकर अभूतपूर्व स्वागत किया और इस क्षेत्र से पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कहा की कांग्रेस ने इस देश में करीब 62 सालों तक सत्ता में रहकर देश को गरीबों को ठगने का काम किया लेकिन भाजपा के महज़ करीब 15 साल के कार्यकाल में जहां देश का सर्वांगीण विकास हुआ वहीं देश की जनता के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने का सकारात्मक पहल किया गया। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा देकर सिर्फ वोट लिया लेकिन गरीबों का कोई उत्थान नहीं हुआ। भाजपा के बाजपेई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में पीएम ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, भारत माला प्रोजेक्ट और मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराने के साथ ही देश के गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई। बैंक में खाता खोलवाया, शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया, स्वच्छता अभियान चलाया, निशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया, कोविड में मुफ्त में वैक्सीन, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे आपके जीवन में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की जिसने देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान किया उससे बदला लेने का यही सही समय है। मनीष जायसवाल ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का अपील भी किया ।
हजारीबाग के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल के समर्थन में उनके चुनावी जनसंपर्क अभियान में साथ चल रहें डाड़ी भाग- 1 के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सर्वेश सिंह ने कहा की जात- पात से ऊपर उठकर काम को सम्मान दें,भाजपा को ही वोट करें। सर्वेश सिंह ने कहा मोदी सरकार ने देश की तरक्की के पथ पर अग्रसर किया तो मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच अपने सेवा और विश्वास से जननेता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने प्रचंड मत देकर बाहुबली बनाकर दिल्ली जरूर भेजें ।


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में खेल रत्नों की कमी नहीं है। शुक्रवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के डाड़ी प्रखंड स्थित ग्राम बलसगरा में कबड्डी के खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। यहां के नीतीश कुमार राष्ट्रिय स्तर के कबड्डी के फिजियो कोच हैं। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में यहां के कबड्डी खिलाड़ी आशीष कुमार, पंकज कुमार, मंजीत कुमार, विकास कुमार, लक्ष्मण कुमार, सुन्नी कुमार, राज पटेल सहित अन्य खिलाड़ी कई राष्ट्रीय और राजकीय स्तर के प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा रहें है और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मान- सम्मान बढ़ा रहें हैं। मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू चट्टी ग्राम निवासी रामगढ़ जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सह वर्तमान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेंद्र गुप्ता से उनके आवासीय परिसर में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मुलाकात कीlशुक्रवार की सुबह की पहली चाय की चुस्की के साथ उनसे आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर गहन चर्चा- परिचर्चा भी किया। यहां प्रखंड उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मांडू चट्टी विवेक कुमार गुप्ता, अमितेश कुमार रेनू गुप्ता, प्रियंका मेहता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
मौके पर डाड़ी के जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सर्वेश सिंह, रामगढ़ भाजपा जिला महामंत्री खिरोधर साहू, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय, डाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष वकील महतो, डाडी के आजसू मंडल अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, आजसू एसटी मोर्चा अध्यक्ष,केतर मुंडा,आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो, गुलचंद महतो, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति, रीमा देवी, नमिता देवी, सुदय महतो, रॉकी सिंह, अमित प्रसाद, इंद्रदेव महतो, रामसेवक प्रसाद, राजदीप प्रसाद, शिवनंदन गोप, मोहन महतो, भुनेश्वर महतो, अधिवक्ता इंद्र पंडित, आजसू नेता मोहन महतो, अमृत यादव, इंद्रलाल महतो, भुनेश्वर महतो, हीरा प्रसाद यादव, फूलचंद महतो, प्रकाश महतो, अर्जुन महतो, राजकुमार महतो, दीपक किस्कू, विनोद किस्कू, संतोष करमाली, बलवीर प्रजापति, छोटन प्रसाद, रामसेवक करमाली, आजसू महिला प्रखंड कोषाध्यक्ष तिलेश्वरी देवी, रीमा देवी, बिमल महतो, नमिता देवी, रीमा देवी, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।