हज़ारीबाग की जनता बदलाव को लेकर है तैयार : संजय मेहता
रजरप्पा(रामगढ़)lहज़ारीबाग लोकसभा से जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता ने मंगलवार को रामगढ़ जिले के चिरतरपुर प्रखंड अंतर्गत दर्जनों पंचायत के सैकडों स्थानों में जनसंपर्क दौरा किया।
जनसंपर्क के दौरान संजय मेहता ने स्थानीय से मुलाकात कर आशीष लिया। इस दौरान जन संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग सहित पूरे राज्य में झारखंडी माटी के लोगों को नेतृत्व करना है यह मेरा चुनाव नही झारखंड के एक एक जन का है और इसे मिलकर लड़ना और जितना है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय एवं अपने माटी के प्रत्याशी देखकर लोगों में काफी उत्साह है। साथ ही हज़ारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र से दल बदलू एवं झूठे वादे करने वाले नेताओं को बेदखल करने को लेकर संकल्प ले चुके हैं।
हज़ारीबाग में 20 मई को चुनाव है। जेएलकेएम अपने संगठन जेबीकेएसएस के माध्यम व लोगों के सहयोग से पिछले तीन सालों से पूरे राज्य की जनता के साथ खड़ा है।
उपस्थित लोगों ने कहा है कि इस बार हज़ारीबाग लोकसभा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा एवं अपने माटी पुत्र संजय मेहता को वोट देकर सांसद के रूप में दिल्ली भेजा जाएगा।
हमलोग जब तक अपने माटी के बेटे को सांसद विधायक नही बनायेंगे तब तक यहां बाहरियों का राज चलता रहेगा और हमलोग दल बदलू व झूठे वादे करने वाले नेताओं से परेशान रहेंगे। संजय मेहता की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है जो हज़ारीबाग लोकसभा के लिए काफी गर्व की बात है।अभियान में किसान, मजदूर, बुजुर्ग, युवा, महिला एवं प्रबुद्ध सभी लोगों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है जो इस बात का संकेत है कि जनता बदलाव के मूड में है जो अब रुकने का नाम नहीं ले रही है।