Breaking News

भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड से की शिकायत

ऑडियो क्लिप सौंपकर कार्रवाई की मांग

रांची l बीजेपी झारखंड के प्रवक्ता प्रतुल कुमार शाहदेव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड रांची के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई हैl वहीं उन्हें एक ऑडियो क्लिप भी सौंपा हैl जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई हैl वहीं जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई हैl साथ ही कहा गया है कि उपर्युक्त के संबंध भाजपा प्रतिनिधिमंडल यह मांग करता है कि संलग्न ऑडियो की अविलंब जांच कराते हुए वार्तालाप में शामिल तथ्यों की जांच आयकर विभाग एवं अन्य सक्षम एजेंसियों से कराएl वहीं दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जायl

क्या है शिकायत में

शिकायत में लिखा है कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक अनजान व्यक्ति के द्वारा आज दिनांक 22 मार्च, 2024 को पूर्वाह्न में एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ, जो आवेदन के साथ संलग्न है. यह ऑडियो क्लिप महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह एवं किसी मुखिया रफीक भाई के साथ हुई वार्तालाप का बताया जा रहा है. साथ ही लिखा है कि ऑडियो के वार्तालाप चुनाव आचार संहिता का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करते हैं. साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त बड़े रैकेट को भी उजागर करते हैं. प्रतिनिधिमंडल ऑडियो सौंपते हुए यह मांग करता है कि आयोग इसकी सत्यता की जांच कराते हुए यह सुनिश्चित कराए कि ‘क्या इस ऑडियो क्लिप में शामिल महिला की आवाज महगामा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह का है?
वार्तालाप में किस मंत्री के संबंध में बात की जा रही है? और ये बुलबुल कौन है, जिसे 25 लाख रुपए देने की बात हो रही है?
ये मुखिया जी एवं रफीक भाई कौन है?
ये किस कार्य की पैरवी कर रहे हैं?
ये वार्तालाप किस डीसी और डीडीसी से संबंधित है?