Breaking News

भदानीनगर ओपी में होली,सरहुल और रामनवमी को लेकर शान्ति समिति की बैठक

भुरकुंडा(रामगढ़)। भदानीनगर ओपी परिसर में बुधवार को होली पर्व को लेकर भदानी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक सी ओ अमित भगत, बीडीओ मनोज गुप्ता की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई है। बैठक में हिन्दू के पर्व होली सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया । वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था और आचार संहिता के अनुपालन को लेकर पुलिस सजग हैl किसी भी प्रकार की परेशानी पर थाना से संपर्क करें होली में शांति व्यवस्था बनाए रखेंl

वहीं उन्होंने कहा कि वाहन चालक कागजात साथ रखें और दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग जरूर करें जांच में पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही लपगा बस्ती के लोगों ने बन्द रास्ते को खुलवाने को लेकर भी चर्चा की।बैठक में SI मनोज मुर्मू, हेमंत पूर्ति ,नुतन तिर्की, मुखिया रामनारायण, मुखिया आनन्द दुवे,राजु मुंडा, जगदीश वेदियां,भोला यादव,सगर दागी,विजय राम, बलदेव राम शाहजादा आदि लोग मौजूद रहे।