Breaking News

गरीबों एवं आदिम जनजातियों के जगह भाजपा के विधायक सांसद का हुआ चौमुखी विकास

मोदी की गारंटी झूठी और भ्रामक

मेदनीनगरl आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के चैनपुर प्रखंड के ग्राम केल्हार में चरखूं कोरवा के घर पर बैठक हुईl बैठक की अध्यक्षता शिवनाथ कोरवा ने कियाl बैठक में सर्वप्रथम भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य ग्राम केल्हार करसो एवं पचलेवा के ग्रामीणों के जन समस्याओं से अवगत हुआ। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री विकास का झूठा ढोल पीट रहे हैंl लेकिन विकास का कोई काम धरातल पर नजर नहीं आ रहा हैl वहीं भाजपा के सांसद और विधायक भी क्षेत्र में विकास का एक भी काम धरातल पर उतर नहीं पाएl ग्राम तिलहर के ग्रामीण सड़क का हाल बिल्कुल खराब हैl वही चैनपुर मुख्य मार्ग में सड़क के चलते कभी भी दुर्घटना घट सकती हैl लेकिन इस और किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं। समाज के सबसे नीचे तब के में रहने वाले आदिम जनजातियों के विकास की योजना नहीं के बराबर पहुंच पाई है। भाजपा के सांसद और विधायक अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगे हुए हैंl लेकिन गरीबों का स्थिति जिओ का क्यों बनी हुई हैl विधायक आलोक चौरसिया को आदिम जनजातियों के बस्तियों में जाने की कभी फुर्सत नहीं रहती है ऐसी स्थिति में अबकी बार जनता इनको हरा कर सबक सिखाएगी। वही आदिम जनजातियों के खतीयानी जमीन को पूर्व जमींदार परिवार ने कंपनी के हाथों बेच दिया और अंचल पदाधिकारी ने उसका दाखिल खारिज भी कर दिया जबकि खेत पर कब्जा अभी भी इन्हीं आदिम जनजाति परिवार का है चैनपुर अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। मौके पर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता समसुद्दीन अंसारी, किसान नेता रामराज तिवारी,अंचल सचिव प्रभु साव, शंभू सिंह चेरो,अभय कुमार भूइंया ने बातों को रखा।
मौके पर चरखूं कोरवा, बागेश्वर कोरवा,दिनेश कोरवा, शिवनाथ कोरवा,मोहन कोरवा,कोलेशर कोरवा,अकलमनिया देवी, धनपति देवी,लीला देवी,तेतरी देवी, लीलावती देवी शहीद कई लोग उपस्थित थे एवं मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्यता ग्रहण भी किया।

preload imagepreload image
07:25