रामगढ़l लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वच्छ, स्वतंत्र व निष्पक्ष आयोजन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से निर्वाचन कार्य में लगे मतदान पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों व कर्मियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में प्रथम चरण के प्रशिक्षण के तहत पीठासीन पदाधिकारोयों के लिए 20 मार्च 2024 बुधवार,प्रथम मतदान पदाधिकारियों के लिए 21 मार्च 2024 गुरुवार, द्वितीय मतदान पदाधिकारी के लिए 22 मार्च 2024 शुक्रवार व तृतीय मतदान पदाधिकारियो एवं महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्रों के लिए 23 मार्च 2024 शनिवार को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस रामगढ़ में दो पालियों पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराह्न 1:00 बजे एवं अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।