Breaking News

भाकपा जिला सचिव ने अबादगंज स्थित तालाब बचाने के लिए पलामू उपायुक्त को लिखा पत्र

मेदनीनगरl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने उपायुक्त पलामू को पत्र लिखकर आबादगंज में स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर इसे गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा कि आबादगंज इलाका पहले से ही ट्राई जॉन है जिसमें यहां के निगम वासियो को 12 महीना पानी की दिक्कत होती है ऐसी स्थिति में अबादगंज स्थित मिशन स्कूल के बगल का यह तालाब चंद अमीरों के द्वारा भरा जा रहा है और यह बड़ा सा तालाब ढोभा का रूप ले चुका है शहर में तालाब रहने से चापाकल का लेयर बरकरार रहता है लेकिन यह तालाब अपना अस्तित्व को तलाश रहा है अगर यही स्थिति रही तो बहुत जल्द इस तालाब का नामोनिशान मिट जाएगा ऐसी स्थिति में पलामू उपायुक्त संज्ञान लेकर इस तालाब की माफी कराकर गहरीकरण कर इसका सुंदरीकरण कराने का कष्ट करें। साथ ही आबादगंज वासियो से भी अपील करना चाहते हैं कि वह तलाब बचाओ जल स्रोतों को बचाव के हमारे मुहिम में साथ दे। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि किसी भी कीमत में जल स्रोतों का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखकर अभिलंब पलामू उपयुक्त को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि मेदनीनगर नगर निगम का जल स्रोत बरकरार रहे क्योंकि जल के बिना सब काम अधूरा हैl इसीलिए कहा गया है कि रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सुन। पत्र में उन्होंने कहा कि इससे पहले नगर आयुक्त को भी इस बात से अवगत कराया गया था लेकिन उन्होंने अभी तक इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया ।