Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में एक दिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

रजरप्पा(रामगढ़)l कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर,रजरप्पा में सीबीएसई के नियमों के अनुसार एक दिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण का विषय लैंगिक संवेदनशीलता(जेंडर सेंसिटिविटी)था। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों मे विद्यालय में होनी वाली लैंगिक असमानताओं को कैसे समाप्त किया जाए तथा सभी छात्र-छात्राओं के प्रति किस प्रकार समान दृष्टिकोण रखा जाएlउनकी शिक्षण पद्धतियों में नवाचार और सृजनात्मकता को शामिल करने के लिए प्रेरित करना था।
प्रशिक्षण सत्र में विषय विशेषज्ञ गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के बीच के सीखने की प्रक्रिया को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव और ज्ञान साझा किया। इसके अलावा, शिक्षकों को छात्रों की विभिन्न शैक्षिक जरूरतों को समझने और उनके अनुसार शिक्षण योजना बनाने के तरीके भी बताए गए।
विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने इस प्रशिक्षण को शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बताया और कहा कि इससे विद्यालय की शिक्षण प्रणाली में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करता रहेगा।इस प्रशिक्षण में एस टी एन सी राकेश सहाय,मिथलेश खन्ना,डॉ गायत्री पाठक,अमरदीप शाहदेव,अनिल कुमार,दुर्गा प्रसाद,ललिता गिरि, शुक्ला चौधरी,शशि कान्त सहित सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।