Breaking News

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में पत्रकारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन

पत्रकार 11 ने श्री गुरुनानक स्कूल के शिक्षक 11 को किया पराजित

समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकारों का जीवन संघर्षों से भरा:हरजाप

रामगढ़। श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में गुरुवार को पत्रकारों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा, प्राचार्य हरजाप सिंह एवं पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व पत्रकारों के आगमन पर स्कूल के बच्चों ने बुके देकर व स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों के लिए विभिन्न खेल का भी आयोजन किया गया। समारोह का संचालन राजेश कुमार, इंद्रपाल सिंह, रामदास ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर स्कूल के प्राचार्य हरजाप सिंह ने कहा कि समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकारों का जीवन संघर्षों से भरा हैlलेकिन इसके बावजूद वे लोग कभी हार नहीं मानते। जिन स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है वहां भी मीडिया ही सूचना पहुंचाती है। पत्रकारों का जीवन आम नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जहां हर वर्ग भाग दौड़ कर रहा हैlवहीं पत्रकार लगातार प्रतिस्पर्धा से जूझ रहे हैं।

पत्रकार-11 ने श्री गुरुनानक स्कूल के शिक्षक-11 को किया पराजित

समारोह के दौरान श्री गुरु नानक स्कूल के शिक्षक-11 और पत्रकार-11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिक्षक-11 ने निर्धारित 12 ओवर में 80 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार-11 की टीम ने 10 ओवर एक बॉल में लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षक-11 को पराजित कर दिया। शिक्षक-11 की ओर से समीर गोस्वामी ने 37 रन बनाए। जबकि पत्रकार-11 की ओर से आकाश चंद्रा ने 40 रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच व बेस्ट प्लेयर का अवार्ड आकाश चंद्रा व बेस्ट बॉलर धर्मेंद्र पटेल को मिला।

खुशनुमा माहौल में खेला गया मैच, प्रबंधक समिति को आभार:बीरू

पत्रकार-11 के कप्तान वीरू कुमार ने कहा कि गुरु नानक स्कूल के शिक्षकों ने पत्रकारों को काफी सम्मान दिया है। स्कूल में जो माहौल बना उससे पत्रकारों में भी नई ऊर्जा आई। काफी अच्छे माहौल में यह मैच खेला गया। प्रबंधक समिति, शिक्षकों और छात्रों के प्रति पत्रकार समाज उनके प्रति आभार प्रकट करता है।

ये थे उपस्थित

सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली, मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी आदि उपस्थित थे।

preload imagepreload image
22:54