Breaking News

रामगढ़ के कुज्जू ओपी में भीषण डकैती की घटना,10 लाख से ऊपर की हुई डकैती

डकैतों ने ₹5 लाख नगद और इससे ज्यादा की जेवरात लूटे

कुज्जू(रामगढ़)l जिला के कुजू ओ पी क्षेत्र के हार्डवेयर के कारोबारी अर्जुन मेहता के घर में डकैती हुआ हैl जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि लगभग 2 बजे 5 से 6 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने घर का मुख्य द्वार को तोड़कर घर में प्रवेश कियाl इसके बाद अर्जुन मेहता की मां टीकालो देवी को अपराधियों ने अपने कब्जे में ले लियाl जिसके बाद पहले बड़े बेटे अर्जुन मेहता का रूम खुलवायाl उसके बाद दूसरे बेटे रंजीत मेहता का घर खुलवा कर बारी-बारी से जमकर लूटपाट किया। वहीं अर्जुन मेहता ने बताया कि नगद लगभग 5 लाख व लाखों रुपए नगद व लगभग दस तोला सोना का जेवरात लूट कर ले गएl सूचना मिलते ही गश्ती पर तैनात ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे घटनास्थल पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी ने रामगढ़ एस डीपीओ परमेश्वर प्रसाद को घटना की जानकारी दिए वही घटना स्थल पर एसडीपीओ ने खोजी कुत्ते कि मदद से अपराधियों की सुराग लगाने में लगे हुए हैं। वहीं सीसी टी वी कमरे में कैद फुटेज को खंगाल जा रहा है।