Breaking News

परिवर्तन निदेशालय के छापामारी के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ईडी की कार्रवाई से हमारा परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है: अंबा प्रसाद

हजारीबाग।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद 14 मार्च को बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मिडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा हैl विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके आवास से कुछ भी ईडी के अधिकारियों को बरामद नहीं हुआ है। नगदी बरामद होने की जो अफवाह उड़ाई जा रही है महज अफवाह हैl कहा कि विधानसभा से जो गाड़ी फाइनेंस किया गया है वही गाड़ी सिर्फ उनके नाम पर रजिस्टर्ड हैlइसके अलावा कहीं भी कुछ भी हमारे नाम से जमीन जायदाद नहीं है कहा कि ईडी केंद्रीय एजेंसी हैlहम उन्हें जांच में हर प्रकार से सहयोग करेंगे कहा कि ईडी की कार्रवाई में हमारी जो एक बहन मुंबई में रहती हैlजिसे मुंबई में भी परेशान करने का काम किया गया हैlवह मुंबई में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही है और किराए के मकान में रहती हैl उसे भी प्रताड़ित करने का काम किया गया है। क्योंकि हमारा परिवार राजनीतिक परिवार से आता हैlइसलिए किसी साजिश के तहत बदनाम करने के लिए ईडी की कार्रवाई की जा रही है। ईडी के कार्रवाई को लेकर अंबा प्रसाद ने कहा कि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया गया है कहा कि हमारा परिवार इस वक्त मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुआ है।

अंचल अधिकारी के साथ संबंधों को लेकर बताया कि हमारा संबंध किसी भी भ्रष्ट अधिकारी के साथ नहीं है हम लगातार मुखर होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज बनने का काम किए हैं इसलिए हमारा नाम किसी भ्रष्ट अधिकारी के साथ ना जोड़ा जाए। दस्तावेज बरामद होने को लेकर कहा कि ईडी हमारे आवास से जो भी अपने साथ लेकर गई है वह जनता से जुड़ी हुई फ़ाइलें है।