कमल नयन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न
बोकारो को 2-0 से हरा कर धनबाद बना विजेता
बोकारोlबुधवार को बोकारो के सेक्टर नौ,पटेल चौक में एडवांस क्लब द्वारा एक दिवसीय कमल नयन मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का समापन देर रात हुआ जिसमें धनबाद की रेलवे टीम, बोकारो की एडवांस टीम को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट का विजेता बना। वहीं बोकारो की टीम टूर्नामेंट की उपविजेता रहा। इस टूर्नामेंट में धनबाद-बोकारो के कूल दस टीमों ने हिस्सा लिया और फ़ाइनल मे धनबाद रेलवे और बोकारो की एडवांस क्लब की टीम अन्य टीमों को हरा कर पहुँचीं। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुमार अमित ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफ़ी देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर और सेटर का पुरस्कार धनबाद रेलवे टीम के पंकज सिंह और छोटु कुमार मिला वहीं बेस्ट अटैकर का पुरस्कार बोकारो एडवांस टीम के गोलू सिंह को दिया गया। इस अवसर पर कुमार अमित ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल को सम्मान एवं खिलाड़ियों को पहचान दी है। इस सरकार ने खेल एवं खिलाड़ियो के विकास के लिए अनेक पहल किए हैं जिसके परिणाम स्वरूप ओलम्पिक और कॉमनवेल्थ गेम में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक और उल्लेखनीय सफलता हासिल की। बोकारो में भी सरकार द्वारा खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराया जाए तो यहाँ के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकते हैं। इस दौरान आयोजक रविशंकर, विकास, ओमप्रकाश, नरेश प्रसाद, अमित गिरी, यशवंत सिंह, कुलदीप महतो, गोरांग पातर,कुंदन गुप्ता, मनीष पांडे, ब्रज दुबे, लालबाबू, रणधीर, गोलू, आयूष, आदर्श, सागर, अशोक महली, आदि के अलावे बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।