Breaking News

श्री श्याम प्रभु का रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव 20 को

रामगढ़l श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ द्वारा आगामी 20 मार्च को शहर के नेहरू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया हैl श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ के प्रवक्ता कमल बगड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा श्याम के भव्य दरबार के सजावट के लिए बाहर से आए कारीगर जोर जोर से तैयारी में लगे हैंl उन्होंने बताया कि 20 मार्च की संध्या शाम 7:00 बजे से मंदिर प्रांगण में बाबा की ज्योति प्रज्वलित के पश्चात स्थानीय कलाकार श्री श्याम चौरासी का सामूहिक पाठ करेंगेl गणेश वंदना के बाद पांच प्रभु का वंदना होगाl
श्री बगड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता से कुमार दीपक एवं राजवीर चंदन कुमार इस कार्यक्रम में अपने मधुर भजनों के द्वारा बाबा श्याम और अपने भक्तों को रिझाएंगेl इस मौके पर बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगाl श्री श्याम को फूलों की होली के द्वारा रिझाया जाएगाl इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के सभी सदस्य लगे हुए हैंl इस संबंध में जानकारी लेने के लिए प्रत्येक दिन शाम 7:00 से 9:00 तक उपस्थित सदस्यों से ली जा सकती हैl