Breaking News

तालाब का जीर्णोद्धार कार्य से आसपास के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ : सुनीता चौधरी

रजरप्पा(रामगढ़)भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा दुलमी प्रखंड के पंचायत सोसो स्थित ठुटुआ गांव में होने वाले तालाब का गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का मंगलवार को मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अथिति पूर्व जिला परिसद अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ब्रह्मदेव महतो, मुखिया उर्मिला देवी, पंसस गोपाल प्रसाद द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि, यहां तालाब का जीर्णोद्धार कार्य से आसपास के ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही लोगो को गर्मी में पानी की समस्या से राहत भी मिलेगी। बताते चले कि होने वाले गहरीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य के होने से ग्रामीणों में हर्ष है। इस संबंध में पूर्व जिप अध्यक्ष ने बताया कि काफी दिनों से ग्राम के लोगों ने रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी से आग्रह किया था कि उक्त तालाबों का गहरीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए। क्योंकि उक्त तालाब गांव के लिए काफी अहम तालाब है। यहां पहुँचे अथितियों का माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गयाlमौके पर लाभुक समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव गुलेश्वर महतो, पूर्व मुखिया नंदू महतो सहित राजेश महतो, महेंद्र महतो, गोविंद महतो, कालीचरण महतो, बृजलाल महतो, मनोज महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थेl