सभापति श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता ने समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
रामगढ़lझारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति के रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान मंगलवार को समिति के सभापति श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता ने जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित जिले के वरीय अधिकारियों, अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर विधायक मांडू विधानसभा क्षेत्र जयप्रकाश भाई पटेल भी उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा सभापति श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता एवं विधायक मांडू जय प्रकाश भाई पटेल को पौधा देकर स्वागत किया गया।
बैठक के दौरान सभापति ने कहा कि बच्चों के विकास में पुस्तकालयों का योगदान बहुत बड़ा है उनके द्वारा बताया गया कि साधारण वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उनके विकास में योगदान देने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर से जिला स्तर तक पुस्तकालय उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
बैठक के दौरान सभापति के द्वारा विभागवार संचालित पुस्तकालयों एवं पुस्तकालय निर्माण योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सरकारी विद्यालयों में संचालित पुस्तकालय एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओं, जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चिन्हित कुल 53 पंचायतो के पंचायत भवन में पुस्तकालय निर्माण योजना, जिला नियोजन कार्यालय के प्रतिनिधि के द्वारा उनके विभाग के माध्यम से संचालित पुस्तकालय सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित अन्य पुस्तकालयों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही माननीय सभापति को कैथा मौजा में आने वाले समय में बड़े स्तर पर बनाए जाने वाले पुस्तकालय निर्माण की योजना की भी जानकारी दी गई।
पुस्तकालयों का संचालन सफलतापूर्वक करने एवं आवश्यकता अनुसार और पुस्तकालयों का निर्माण सुनिश्चित करने को लेकर बैठक के दौरान माननीय सभापति के द्वारा डीएमएफटी सहित अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं बैठक के दौरान विधायक मांडू विधानसभा क्षेत्र जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों सहित अन्य सरकारी शैक्षिक संस्थानों में पुस्तकालय स्थापित करने एवं जहां पुस्तकालय पूर्व से संचालित हो वहां वर्तमान जरूरत के हिसाब से किताबें उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान सभापति के द्वारा विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं एवं चल रहे विकास कार्यों के भी समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रजामंडल को ग्रामीण क्षेत्रों में चापानलों की मरम्मती एवं अन्य उपाय सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सभापति के द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ जरूरतमंद मरीजों को आसानी पूर्वक उपलब्ध कराने एवं नियमित रूप से आयुष्मान योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बैठक के दौरान माननीय सभापति के द्वारा पशुपालन, पथ निर्माण, भवन प्रमंडल, कल्याण, विद्युत विभाग, उद्योग, पर्यटन कार्यालय आदि द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर माननीय सभापति के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने एवं प्रदूषण नियंत्रण मानकों की अवमानना करने वाले कारखानों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक के दौरान माननीय विधायक मांडू के द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्य, पथ निर्माण योजनाओं के सफल संचालन आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गएl