पतरातु/भुरकुंडा। रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत के सारयाटोला मुख्य सड़क के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वही दो युवक को गंभीर हालत होने की वजह से रिम्स रेफर कर दिया गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया। बताया जाता है कि स्टील कॉलोनी पतरातू निवासी बिट्टू कुमार उम्र 23 वर्ष और हैवी कुमार 16 वर्ष एक बाइक पर भुरकुंडा की ओर जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा से छपार निवासी राहुल मुंडा उम्र 18 वर्ष और हरेंद्र मुंडा उम्र 15 वर्ष सियाल बाजार की ओर से आ रहे थे ।इसी दौरान सारयाटोला निकट दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
बिट्टू कुमार और राहुल मुंडा को सदर रामगढ़ अस्पताल भेजा गया। बिट्टू कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी पर घायलों के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंची इधर पुलिस को घटनास्थल के निकट एक ही बाइक के एच 24 K1409 बाइक मिला जबकि दूसरी बाइक को हटा ली गई थी ।पुलिस ने घटना सब पहुंच कर बाइक को जब्त कर थाना लेते आई।