Breaking News

सफेद हाथी साबित हो रहा है है सांकी में बना जलमीनार

  • मुकेश प्रसाद

भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला के पतरातू प्रखंड के भदानीनगर क्षेत्र के पाली-सांकी पंचायत को नहीं मिल रहा नल-जल योजना का लाभ अधिकांश सोलर जलमीनार हैl खराबपानी के लिए भटक रहे लोग गर्मी के की शुरुआत होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। टोलों -मुहल्लों में लगे चापानल और सोलर जलमीनार खराब पड़े हुए हैं। वहीं लगभग पिछले एक वर्ष से पाली और सांकी पंचायत में नल-जल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। सांकी पंचायत में बना जलमीनार सफेद हाथी साबित हो रहा रहा है। पानी के लिए ग्रामीण इधर उधर भटक रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि सांकी में कई सोलर जलमीनार महीनों से खराब है। जिसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है। जनप्रतिनिधियों का भी इसके प्रति कोई ध्यान नहीं रहता है। ग्रामीण खुद से पैसे खर्च कर जलमीनार को बनवाते हैं। सांकी में बना साढ़े तीन लाख लीटर वाला जलमीनार से कुछ दिन पानी नल से गिरा।

इसके बाद एक वर्ष होने को है अभी तक पानी नहीं शुरु हो पाया है। विभागीय लापरवाही के कारण नल-जल से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस जलमीनार में दामोदर नदी से पानी सप्लाई की जाती है। जिसमें पानी स्टॉक कर सांकी, अरमादाग, पाली, सुद्दी सहित अन्य अन्य गांवों में पानी की सप्लाई की जानी है। दामोदर नदी का पानी चोरधरा स्थित वाटर ट्रीट प्लांट से सांकी की जलमीनार में जमा किया गया। जिसके बाद कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई भी हुई। लेकिन पाली-चिकोर के बीच सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद से पानी सप्लाई को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी से ही पानी के लिए तरस रहे हैं।