Breaking News

गिद्दी डीएवी में फीस बढ़ाने के विरुद्ध गोलबंद हुए अभिभावक

कहा, नहीं चाहिए डीएवी,केंद्रीय विद्यालय वापस लाए

भुरकुंडा(रामगढ़)। गिद्दी डीएवी विद्यालय में फीस बढ़ाने का मामला काफी तुल पकड़ते जा रहा है। इसे लेकर रविवार को विधालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक व साथ ही इस मामले को लेकर क्षेत्र के सभी मजदूर एवं युनियन प्रतिनिधि भी एक साथ हो कर गोलबंद हो गये हैं। रविवार को गिद्दी ए उत्खनन कार्यशाला प्रांगण में फीस बढ़ाने के मामले पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं विधालय प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाया गया। कहा गया कि विद्यालय प्रबंधन यदि री एडमिशन के नाम पर व्यवसायिक करण बंद करे साथ ही मंथली फीस में निर्धारित शुल्क ले अन्यथा हमें बाध्य हो कर डीएवी विद्यालय को बंद कर केंद्रीय विद्यालय को वापस लाने की मांग किया जाएगा। इस बावत निर्णय लिया गया कि सोमवार को सभी अभिभावकों के द्वारा दस बजे डीएवी विद्यालय गेट के समक्ष एकत्रित होंगे तथा विद्यालय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जाएगा। मौके पर आजसू नेता गुड्डू यादव, युनियन प्रतिनिधि में गौतम बनर्जी, सुधिर सिंह, अरविंद कुमार उपाध्याय, पवन कुमार, बिरजू साव, उत्तर कुमार, रंधीर सिंह, सुरेश महतो, अजय महतो, संतोष कुमार दास, राम बैठा, रीत कपूर, पुनित ठाकुर, सहित अन्य कई लोग शामिल थे।

गिद्दी डीएवी विद्यालय में एल एम सी की बैठक के बारे में हमें जानकारी नहीं है उक्त बातें रविवार को एम एल सी समिति के नए-नए सदस्य ने कहा कि हम विद्यालय गए हुए थे। इस दौरान विद्यालय में पहले से ही संगीत कार्यक्रम चल रहा था जाने के क्रम में पुष्प छिड़काव छात्राओं के द्वारा किया गया। इसके पश्चात आचार्य कक्ष में बैठने पर चाय दिया गया और पीने के क्रम में एक शिक्षक के द्वारा पेपर दिया गया और कहा गया कि हस्ताक्षर कर दे इसी विश्वास में हस्ताक्षर किया है। परंतु फीस बढ़ाने के लिए था या और कुछ हम ध्यान नहीं दे सकें। हालांकि जो भी हो उन्होंने एक सिरे से खारिज कर दिया।