जल संसाधन मंत्री ने दो-तीन माह में नहर निर्माण की प्रक्रिया पूरा कर लेने को किया आश्वस्त
रांचीl रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी ने भैरवा जलाशय के दोनों ओर नहर निर्माण कराए जाने को लेकर सदन में राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से इस मामला को उठाया। इस पर जल संसाधन मंत्री बसंत सोरेन ने नहर निर्माण की प्रक्रिया को दो से तीन माह में पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि बाई एवं दाईं मुख्य नहर एवं इसके वितरणियों निर्माण के अवशेष कार्यों को पूरा करने के लिए समर्पित पी पी आर की जांच कर ली गई है। इसकी स्वीकृति के बाद आगे के कार्य को पूरा करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उन्होंने कहा कि सरकार नई तकनीक विधि के माध्यम से भूमिगत पाइपलाइन के द्वारा खेतों को पानी देने पर विचार किया है। बीच-बीच में पाइप लाइन से खेतों तक पानी पहुंचे और भूमि का अधिग्रहण नहीं हो, जगह-जगह आउटलेट का प्रावधान किया गया है। इससे पहले विधायक सुनीता चौधरी ने सदन में कहा कि 37 वर्ष के बाद भी भैरवा जलाशय का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच सका है। जबकि जलाशय के दोनों ओर 32 किलोमीटर नहर निर्माण करके खेतों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। बावजूद इसके संबंधित विभाग की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि नहर का निर्माण हो जाने से गोला, चितरपुर व दुलमी प्रखंड के 4858 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई हो सकेगी। ऐसा होने से 3643 हेक्टेयर में खरीफ व 1214 हेक्टेयर में रबी फसल का पटवन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भैरवा जलाशय गोला प्रखंड में स्थित है। इसका शिलान्यास 1986 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था। 2016 में नदी का बहाव को रोका गया था। साथ ही रिवर क्लोजर के बाद जलाशय में पूर्ण क्षमता के साथ पानी है।