Breaking News

किसानों के खेत एवं निगम क्षेत्र में पानी भी नहीं पहुंचा सके भाजपा के बिधायक एवं जनप्रतिनिधि:रूचिर तिवारी

मेदनीनगरl आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने सदर अंचल के ग्राम -चियांकी, एवं नगर निगम के वार्ड नंबर -1 के ग्राम सिंगरा में आम जनता की जन समस्याओं से अवगत हुए। जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि ग्राम सिंगरा के ग्रामवासी नगर निगम में शामिल हो गए हैं लेकिन निगम की कोई भी सुविधा उन लोगों को उपलब्ध नहीं है यहां तक की जमीन की दोहरी टैक्स भी भरने को दिवस है कृषि योग भूमि में पटवन के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है स्थानीय भाजपा के विधायक सांसद एवं पूर्व मेयर क्षेत्र में पानी की भी व्यवस्था नहीं कर पाए वह केवल विकास का झूठा ढोल पीटते हैं। वहीं सदर अंचल बिजोलिया एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है एन एच 75 में बन रहे सड़क में मुआवजा प्राप्त करने के लिए लूट मचा हुआ है स्थानीय खतियानी रैयतो को मुआवजा न देकर दलालों एवं भू माफियाओं को मुआवजा मिल रहा है और गरीब आदिवासी दलित दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं इसमें एन एच 75 में शामिल पदाधिकारी भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एन एच 75 के रैयतो आदिवासियों एवं दलितों को साथ लेकर अंचल कार्यालय का घेराव करेगी श्री तिवारी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में जनता ने डालटेनगंज भंडरिया विधान सभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो हमारा सबसे पहले काम हर खेत में पानी पहुंचाना होगा। जनसंपर्क अभियान में, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव अभय कुमार भूइंया, नसीम राइन ,सोनू अहमद, करीमन पासवान, किसान नेता रामराज तिवारी सहित कई लोग थे।