भुरकुंडा(रामगढ़)lसीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी परियोजना स्थित गांधी मैदान में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज उद्घाटन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बरका सयाल के जीएम अजय सिंह रहे। सबसे पहले गम अजय सिंह ने झंडोत्तोलन कियाl उसके बाद प्रतियोगिता का उद्घाटन कोल इंडिया के एथलीट अजय सोरेन ने मसाला प्रज्वलित कर किया ।वहीं सभी ने एक स्वर में कोल इंडिया का गीत गया। सभी खिलाड़ियों से परिचय कर गुब्बारे उड़ाते हुए खेल की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता की शुरुआत 1500 मीटर की दौड़ से हुईlइसके विजेता रहे अमरपाली के घनश्याम कुमार महतोl दूसरे स्थान पर रहे कथरा के संजीव कुमार,तीसरे स्थान पर एन के एरिया के गोपाल गंजू रहे।
वहीं महिला वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर बरका सयाल की रीता देवी,दूसरे स्थान पर पिपरवार की पार्वती देवी और तीसरे स्थान पर मुख्यालय रांची की हेमंती रही। जिन्हें अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बताया जाता है कि जो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लेने आए टीम बरका सयाल,अमरपाली, एनके एरिया, बरकाकाना , नई सराय कुजू ,रजरप्पा,कथरा , केंद्रीय कर्मशाला ,हजारीबाग, मगध,क्षेत्र से खिलाड़ी आए हुए हैं। वही समारोह में उरीमरी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवदास, मैनेजर उरीमरी पी सेन गुप्ता , हेनदेगीर जीवन धारा सौंदा डी परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा, राजू यादव नरेश मंडल दशरथ कर्मी संजय यादव संजय मिश्रा संजय वर्मा सोनाराम मांझी अन्य लोग मौजूद रहे।