बच्चों का समुचित विकाश ही विद्यालय का एकमात्र लक्ष्य :प्राचार्य
रामगढ़lजवाहर पथ चितरपुर स्थित माउन्ट एवेरेस्ट पब्लिक स्कूल के छात्रों और स्कूल की कड़ी मेहनत लाया रंग।
विद्यालय परिवार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे विद्यालय के छात्रों ने बेहद गर्व का काम किया है। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के ओलिंपियाड में छात्रा फ़िज़ा हाशमी ने पूरे झारखण्ड में 26वां स्थान हासिल कर स्कूल और चितरपुर गाँव का नाम रोशन किया है। वहीं इंग्लिश ओलिंपियाड में छात्र अमन अंसारी,अर्श अनवर,अम्मार सईद और ताकि अख्तर ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय और गाँव का नाम रोशन किया है।इधर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ओलिंपियाड में हमारे विद्यालय के छात्र ने 26 वें स्थान प्राप्त किया है। यह बहुत ही गर्व की बात है।यह सफलता हमारे विद्यालय की शिक्षा प्रणाली,छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के सहयोग का परिणाम हैlहम सभी विजेता छात्रों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।बच्चों के इस सफलता से हमारे विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा हो गया है।उन्होंने ने कहा कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रही हैlहमारा यह लक्ष्य है कि वर्तमान समय के अनुरूप बच्चों के क्षमता का समुचित विकाश करना है।