Breaking News

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विदाई समारोह

आचार्य अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे:योगेंद्र सिंह

रामगढ़lरामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामगढ़ से सेवानिवृत्त हुए विज्ञान के आचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। भारतीय संस्कृति के अनुसार उनके पैर पखारे गए। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक महेश अग्रवाल, सचिव शंकर लाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी एवं आचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ आचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने जीवन के लगभग 26 वर्ष विद्यालय को दिए। वे शुरू से ही मृदुल भाषी एवं अपने कर्तव्यों के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहे हैं। 1998 से विद्यालय में काम करते हुए विभिन्न विभागों एवं दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकारियों ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा आचार्यों के द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।

मौके पर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए भावुक हो गए। कहा की हम आचार्यों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए ।हम जहां भी काम करें पूर्ण मनोयोग से और आपसी तालमेल के साथ काम करें। वही विद्यालय प्रबंधन के सचिव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
मौके पर वरिष्ठ आचार्य दिनेश महतो, कन्हैया कुमार, महेश्वर महतो के अलावा कुमकुम झा, सुनील कुमार ,भोलानाथ घोष, दयाशंकर तिवारी ,बबीता कुमारी, रेनू शाह ,दयाशंकर उपाध्याय, रीता तिवारी, मनोज कुमार, दीपक कुमार, निकिता कुमारी, जयदेव पंडित, प्राण रंजन कुमार, विकास कुमार कुशवाहा, प्रवीण राय, पद्मावती सिंह, आशीष कुमार, वीणा कुमारी, दुर्गेश कुमार, अंजू कुमारी, कुमारी शालू, अनीशा रंजन, बबीता रानी, रमेश विश्वकर्मा एवं सभी आचार्य दीदी जी,कर्मचारी मौजूद रहे।