Breaking News

ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची पूर्व विधायक ममता देवी

गोला(रामगढ़)lजिला के गोला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आ रही लगातार जनसमस्या,अबूआ आवास,झारखंड आंदोलनकारियों का पेंशन, राशन कार्ड, जमीन मोटेशन,छात्रों का छात्रवृत्ति सहित तरह-तरह के शिकायतें आ रही थीl जिसको लेकर के पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार शांडिल्य साथी अंचल अधिकारी समरेश कुमार भंडारी से मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराई साथ जांच कर जल्द से जल्द कार्य करने की बात कहीlसाथ ही झारखंड आंदोलनकारी में हुप्पू पंचायत के पुर्व सरपंच जितवाहन महतो का पेंशन लिस्ट में नाम होने के बावजूद पेंशन नही मिल रहा थाl जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की जल्द ही इसपर एक्सन लेकर काम किया जाएगाl मौके पर 20 सुत्री अध्यक्ष राम विनय महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी,प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कोटवार, पुर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो, सुभानी अंसारी, कौसर राजा,जिलेबी नायक सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थेl