स्वदेशी मेला से युवा आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे है
जब भी बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लाएंगे
रामगढ़lआज 25 फरवरी को रामगढ़ स्वदेशी मेला छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में आयोजन मेडिकल कैंप का भारतीय जनता युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गयाl साथ ही भारत माता, दातोपंत ठेंगरी, और दीनदयाल उपाध्याय चित्र पर पुष्पांजलि करते हुएlप्रदेश अध्यक्ष शशांक राज को मेला संयोजक पंचम चौधरी,मिथिलेश मंडल,प्रो आलोक ,गौतम कुमार महतो,ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र सम्मन देकर सम्मानित किया गयाl इसका विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष शशंक राज, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो,स्वदेशी मेला संयोजक पंचम चौधरी,सह संयोजक मिथलेश मंडल,नेपाल महतो,संरक्षक प्रो आलोक सिन्हा, डॉ मोहित कुमार,अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नवलेश सिंह, कुश श्रीवास्तव स्नायुक रूप से उद्घाटन कियाl
प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहे की स्वदेशी मेला यह भारत का आत्मनिर्भरता की ओर एक झलक हैl स्वदेशी मेला में कई युवा जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैंl भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से नारा दिए हैं की ‘वोकल फॉर लोकल को आगे लाना हैं इसी को अब स्वदेशी मेला पुरा देश में चरितार्थ कर रही है और आज आगे बढ़ रही है स्वदेशी मेला में कई लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा रही है इस मेल में केवल स्वदेशी सामग्री बेचना यह भी देश के लिए आत्मनिर्भरता की ओर एक उदाहरण है अब भारत का अर्थव्यवस्था पांचवा स्थान से घटकर अब हमें उम्मीद और विश्वास है कि अब दूसरा या तीसरा स्थान में आ जाएगा l
जब भी हम बाजार जाएंगे सामान स्वदेशी लाएंगे यह बात कहेl इस कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ज़िला संगठन मंत्री विक्रम राठोर युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अभिनेष सिंह मेला प्रेम पहलाद कुमार ,सौरभ जसवाल,राकेश सिंह,नीरज सिन्हा,अंजू ठाकुर ,नीतीश राम,आशीष चंद्र,सुमित अग्रवाल, तरुण कुमार, महेश ठाकुर शशि शेखर,अमित ठाकुर,एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थेl