श्रमिक संघ के राज्यस्तरीय सम्मेलन में आंदोलन की बनी रणनीति
पूरे राज्य स्तर हर एरिया बोर्ड व मुख्यालय में होगा प्रदर्शन
रांचीlझारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से 25 फरवरी को रांची प्रेस क्लब में राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के अध्यक्षता में हुईlजिसमें आईसीएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश रंजन, महासचिव के.के पंडा, माधो सिंह, पूर्व विधायक हरिराम शामिल हुए। कार्यक्रम में पिछले कमिटी को भंग कर सत्र 2024-2026(दो साल )के लिए वरिष्ट अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला, राजेश रंजन,के.के पंडा के देख रेख में अध्यक्ष का चुनाव हुवा जिसमे सर्वसम्मति अजय राय को अध्यक्ष चुना गयाl साथ ही उनको पूरी कमिटी बनाने के लिए अधिकृत किया गयाl
इस अवसर पर निर्वाचित होने के उपरांत अजय राय ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव के दौरान आउटसोर्स खत्म करने का वादा किया था अब चंपई सोरेन सरकार को उस वादा को पूरा करना चाहिएlअजय राय ने कहा की संघ की ओर से आज जितने एजेंडो पर चर्चा हुई है उन पर जल्द ही राज्य स्तर पर आंदोलन की घोषणा की जाएगीl
सम्मेलन के पूर्व अजय राय के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गयाlजिसमे अपनी मांगो के समर्थन मे नारे लगाते हुए विधूतकर्मी प्रेस क्लब से करम टोली चौक होते हुए वापस प्रेस क्लब आकर सभा मे शामिल हुएl
कार्यक्रम मे अमित कश्यप,अमित शुक्ला, मनीष शर्मा,फलेश्वर महली दिवाकर मिश्रा, बिकास कुमार सिंह, युसूफ खान, निरंजन मुन्ना, मनुभगवान मिश्रा, प्रमोद कुमार, धीरेन्द्र पाण्डेय,आनंद प्रामाणिक,विजय सिंह, मुकेश साहू, जलील अंसारी, इस्माइल अंसारी, मिर्त्युजय गिरी,बालगोविंद महतो,बिनोद कुमार, महाबीर, संजय राणा, विद्यासागर, मनोज वर्मा, सम्मी अंसारी,राजेश रवानी शिव शाह, शशि लोहरा, छोटू कुमार समेत सैकड़ो शामिल थेl