रामगढ़lआज 25 फरवरी को रामगढ़ के आभा भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला समीक्षा योजना बैठक संपन्न हुई।।बैठक में जिले स्तर पर विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले भर में किए गए संगठनात्मक, आंदोलनात्मक व रचनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। दो सत्रों में हुई बैठक में पहले सत्र में प्रवासी सह झारखंड प्रदेश सह मंत्री निशांत चतुर्वेदी ने संबोधित किया। उन्होंने संगठन विस्तार, परिषद द्वारा किये जाने आगमी कार्यक्रमो के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा की विद्यार्थी परिषद् का कार्य प्रान्त के सभी कालेज कैम्पस में हो इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा।बैठक में सदस्यता अभियान, स्थापना दिवस, नारी शक्ति दिवस, सामाजिक समरसता दिवस को लेकर समीक्षा की गई।साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंशु पाण्डेय,नितेश मोदी,जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर, नगर सह मंत्री रीना कुमारी,राहुल रजक, लक्ष्मी कुमारी, नगर मंत्री चितरपुर संदीप कुमार, नगर उपाधक्ष्य सूरज कुमार, अंशु कुमारी, उर्मिला कुमारी, आदित्य राज, आदित्य सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।