रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सदस्य से मुलाकात किया
रामगढ़l प्रसिद्ध व्यावसायिक संस्था रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सदस्य महुआ मांजी से मिला। उद्योगपतियों ने महुआ मांजी पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर रौऊता स्थित औद्योगिक क्षेत्र के वर्तमान परिवेश में उत्पन्न हुए समस्याओं से अवगत कराया। महुआ मांजी ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि किसी भी हालत में आपके औद्योगिक क्षेत्र के किसी भी उद्योग को बंद नहीं होने दिया जाएगा। हम लोग पूरी तरह से पूरे ताकत के साथ आप लोग के साथ खड़े हैं।जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आपके इस समस्या का समाधान निकालेंगे।किसी भी स्थिति परिस्थिति में आपके उद्योगों को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह, सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी कार्यकारणी सदस्य मुरारीलाल अग्रवाल, वरिष्ठ उद्योगपति अशोक जैन, मेहुल बसंत, ओमप्रकाश बजाज, बंटी बाबू,अभिषेक अग्रवाल, गोविंद मेवाड़ समेत कई गण्यमान्यों लोगो की उपस्थित मौजूद थी।