Breaking News

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक

बैठक में ऑनलाइन बीएलए प्रतिनियुक्ति पर दी गई जानकारी

जामताड़ाlआसन्न लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास पर किया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मदन महतो, प्रदेश प्रवक्ता सह विधानसभा प्रभारी शमशेर आलम सहित जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, मंडल कमेटी एवं प्रखंड प्रभारीगण शामिल हुए। बैठक में लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया। बैठक में सभी का फोकस बीएलए बनाने को लेकर था। जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करना है। लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ताकि प्रदेश से लेकर शीर्ष नेतृत्व उसका मॉनिटरिंग कर सके। जरूरत के हिसाब से उन लोगों से संपर्क किया जा सके। वही प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि 5 मार्च तक इस कार्य को पूरा करना है। प्रदेश स्तर से निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके तहत साथी पोर्टल के माध्यम से बीएलए की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पूर्व में मैन्युअल कार्य को पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन अब डिजिटल माध्यम से 5 मार्च तक हर हाल में पूरा करना है। मौके पर विजय दुबे, अजित दुबे, समर माजी, पंकज झा, गणेश मित्रा, विद्या दलाल सहित अन्य मौजूद थे।