मेदननगरlनीलाम्बर पिताम्बरपुर के कुन्दरी ग्राम स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर, कुन्दरी में हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है। इस बार संत रविदास जी की जयंती 24 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शुभम कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके संत रविदास को स्मरण किया। साथ ही विद्यालय के छात्रों को महान संत एवं समाजसुधारक के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई। उन्होंने बताया कि संत रविदास भगवान के एक ऐसे भक्त थे जिन्होंने जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को दूर कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था।
उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज के लोगों को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया था। हमसभी को इस महान संत के गुणों को अपनाने की आवश्यकता है तभी एक सभ्य समाज और सशक्त भारत का निर्माण होगा। विद्यालय में प्रधानाचार्य शुभम कुमार सहित शिक्षिका अदिति, श्रेया, बबिता सहित कार्यालय सहायक निक्की कुमारी उपस्थित रहें।