रामगढ़lचुनाव बाॅन्ड घोटाले के खिलाफ राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाला गयाlमाले जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया जिला कमिटी सदस्य नरेश बड़ाईक,सरयू बेदिया,देवानंद गोप, दिगेन्द्र ठाकुर,जयनन्दन गोप,कर्मा मांझी,अमल कुमार,लालचंद बेदिया,लाका बेदिया,रामबृक्ष बेदिया,लाल कुमार बेदिया,रुपन गोप,कांति देवी, बृजनारायण मुण्डा,रितेश नायक,तृतियाल बेदिया,चन्दरीका राम,सोहन बेदिया, विजय प्रजापति,आदि सैंकड़ों माले नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मेन रोड,शुभास चौक, बस स्टैण्ड रैली,रोड़ मार्च कर नारे लगाते हुए इलेक्टरल बॉन्ड घोटालेबाज नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो, भाजपा हटाओ-देश बचाओ, अडानी अंबानी से चुनावी बाॅन्ड की यारी-मजदूर- किसानों, छात्र, नौजवानों से गद्दारी नहीं चलेगी, युवा किसान शुभकरण सिंह की हत्यारे को सजा दो, चुनावी बांड घोटाले पर चलने वाली भाजपा और मोदी सरकार को उखाड़ फेंको, चुनावी बाॅन्ड घोटालेबाज नरेंद्र मोदी जवाब दो आदि नारों के साथ कार्यक्रम किया गया।
भाजपा और मोदी की सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों अडानी-अंबानी से इलेक्ट्रॉन बाॅन्ड के नाम पर गुमनाम तरीके से छुप-छुप कर अबैध चंदा उगाही कर अकूत धन का घोटाला किया गया है। इलेक्ट्रॉल बाॅन्ड,चुनावी चंदा का हिसाब देश की जनता के सामने भाजपा और नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक करना होगा। देश को बताना होगा।