रामगढ़lस्वदेशी जागरण मंच द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान में लगाए गए स्वदेशी मेला में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों के द्वारा आज 22 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाlजिसका उदघाटन हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने कियाl कहा की रक्तदान महादान इसलिए कहा जाता हैं की आये दिन में यदि दुर्घटना या किसी को गंभीर बीमारी हो जाय ऐसी अवस्था में रक्त की अवश्यकता होती हैंl उस क्षेत्र में ब्लड बैंक द्वारा रक्त उपलब्ध हो जाता हैं तो ऐसे में कई लोगो के जान बचाई जा सकती हैंl इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। साथ ही दिलीप सिंह भी उपस्थित थे।
स्वदेशी मेला के संयोजक पंचम चौधरी,संरक्षक प्रो आलोक कुमार सिंह, सह संयोजक मिथिलेश मंडल एवं नेपाल महतो, प्रेम गुप्ता, प्रह्लाद साव, बागेश्वर प्रसाद गुप्ता,रेलवे कंट्रोलर बरकाकाना, बेनू गोपाल, देव कुमार आदि मौजूद रहे इस केम्प में कतार में खडे हो कर ब्लड डोनेट करने आये लगभग 30 लोगो ने रक्तदान किया इसमे सन्त कोलंबस कालेज एवं सी.एन कालेज की एन.सी.सी के छात्राओं ने भी रक्तदान किया।