Breaking News

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित मेले में रक्तदान शिविर का आयोजन

रामगढ़lस्वदेशी जागरण मंच द्वारा छावनी फुटबॉल मैदान में लगाए गए स्वदेशी मेला में स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों के द्वारा आज 22 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाlजिसका उदघाटन हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने कियाl कहा की रक्तदान महादान इसलिए कहा जाता हैं की आये दिन में यदि दुर्घटना या किसी को गंभीर बीमारी हो जाय ऐसी अवस्था में रक्त की अवश्यकता होती हैंl उस क्षेत्र में ब्लड बैंक द्वारा रक्त उपलब्ध हो जाता हैं तो ऐसे में कई लोगो के जान बचाई जा सकती हैंl इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। साथ ही दिलीप सिंह भी उपस्थित थे।

स्वदेशी मेला के संयोजक पंचम चौधरी,संरक्षक प्रो आलोक कुमार सिंह, सह संयोजक मिथिलेश मंडल एवं नेपाल महतो, प्रेम गुप्ता, प्रह्लाद साव, बागेश्वर प्रसाद गुप्ता,रेलवे कंट्रोलर बरकाकाना, बेनू गोपाल, देव कुमार आदि मौजूद रहे इस केम्प में कतार में खडे हो कर ब्लड डोनेट करने आये लगभग 30 लोगो ने रक्तदान किया इसमे सन्त कोलंबस कालेज एवं सी.एन कालेज की एन.सी.सी के छात्राओं ने भी रक्तदान किया।