- रामगढ़ के मांडू सर्किल में चल रहा कोयले का अवैध कारोबार
- वेस्ट बोकारो ओपी में हमलावरों पर हुई प्राथमिक दर्ज
वेस्ट बोकारो(रामगढ़)l हजारीबाग डीआईजी की टीम पर रामगढ़ में कोयला तस्करों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया हैl इस संबंध मैं आज 19 फरवरी को वेस्ट बोकारो ओपी में प्राथमिक की दर्ज की गई हैl बताया जा रह है कि रामगढ़ जिले के घाटो थाना क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे 40-50 लोगों द्वारा डीआईजी के QRT टीम को घेर कर हमला किया गया हैlअवैध कोयला की तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे डीआईजी की क्यूआरटी टीम पर कोयला तस्करों द्वारा हमला कर दिया गयाl इन कोयला तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई जारी हैl इस संबंध में हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा है कि इस धंधे में जो भी लोग शामिल होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी और किसी भी कीमत पर कोयला का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगाl
जानकारी के अनुसार वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला के कलाली मोड़ के निकट कोयला के अवैध कारोबार करने वाले लोगों ने हमला किया हैl जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र से ईंट भट्ठा के लिए ट्रैक्टर द्वारा अवैध कोयला ले जाने वाले लोग रोजाना की तरह कार्य कर रहे थेl इसी बीच डीआईजी की पुलिस टीम छापा मारने पहुंच गईl इसके बाद कोयला के अवैध कारोबार करने वाले लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कियाl बताया गया कि इस क्षेत्र से रोजाना लगभग सौ ट्रैक्टर अवैध कोयला निकाला जाता हैl अवैध कोयला को ईट भट्ठा और अन्यत्र स्थानो पर पहुंचाया जाता हैl चर्चा है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध कोयला के कारोबार स्थानीय पुलिस के रजामंदी से चल रही थीl जानकारों की माने तो इतने बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार बिना मिली भगत के नहीं चल सकता हैl
पुलिस टीम पर हमले के बाद अब हजारीबाग डीआईजी की और लोग आंखें उठा रखे हैंl क्या डीआईजी वेस्ट बोकारो पुलिस पर कार्रवाई करेंगेl