हेमंत सोरेन पर इडी की कार्रवाई को लेकर हुई बातचीत
रांची। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी कल्पना ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी। हेमंत सोरेन के एक्स अकाउंट पर कल्पना ने केजरीवाल से हुई बातचीत की जानकारी दी। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से कल्पना ही हेमंत के सोशल मीडिया अकाउंट को आपरेट कर रही हैं।
कल्पना ने केजरीवाल से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बातचीत हुई। अरविंद जी का धन्यवाद कि इस घड़ी में वह झारखंडी योद्धा हेमंत जी और झामुमो परिवार के साथ हैं। केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र आज पूरा देश देख रहा है। झारखंड के साथ-साथ दिल्ली एवं अन्य गैर-भाजपा शासित राज्यों में कैसे लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है, यह देख हर कोई क्षुब्ध है। केंद्र सरकार और बीजेपी के इस षड्यंत्र का हमें मिल कर मुकाबला करना है।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से देश के कई नेताओं ने कल्पना से मिलकर और फोन पर बात कर अपना समर्थन जताया है। सभी नेताओं ने कल्पना से मुलाकात कर भरोसा जताया कि वो हेमंत सोरेन और जेएमएम के साथ हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी कल्पना सोरेन से मुलाकात की थी और कहा था कि एक षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिनों पहले वृंदा करात ने भी कल्पना सोरेन से मुलाकात की थी।