- शहर में दर्जनों से अधिक कबाड़ियों का अवैध दुकान चल रहा
- शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे कबाड़ियों के लोग
- शहर में दिन-दहाड़े हो रही चोरी
रामगढ़l जिला के कोयलांचल और रामगढ़ शहर में पिछले दो वर्षों से सैकड़ो कबाड़ियों का अवैध दुकान चल रहा हैl जहां से चोरी की सामानों की खरीद बिक्री हो रही हैl ऐसा नहीं की रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हैl इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध कबाड़ियों के दुकान चल रहे हैंl शहर में यह आम बात हो गई है की चोरी की घटनाओं को कबाड़ियों के लोग अंजाम दे रहे हैंl इसका पुख्ता प्रमाण भी मिलने लगा हैl पहले तो शहरी क्षेत्र में दिन में चोरी नहीं होती थीl लेकिन रोहित महतो के थाना प्रभारी बनने के बाद से चोरी की घटनाएं दिन में भी होने लगीl शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से कई बड़ी चोरी की घटनाएं घटी हैl शहर में लोग कहने लगे हैं कि पुलिस संरक्षण में कबाड़ियों का चोरी का धंधा चल रहा हैl
रामगढ़ जिला कबाड़ियों का एक चारागाह माना गया हैl जिले के कोयलांचल में कबाड़ियों का एक बड़ा नेटवर्क चल रहा हैl अवैध कबड्डी का धंधा इसलिए भी जोरों से चल रहा हैl क्योंकि यहां कई ऐसे फैक्ट्री है जो चोरी की लोहे खरीदते हैंl रामगढ़ जिला के कोयलांचल के अलावा शहरी क्षेत्र में भी कबड्डी के दर्जनों अवैध दुकान खुले हुए हैंl अवैध कबाडी के दुकानदार बांग्ला देसी और बाहर से युवाओं को लाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैंl दिन में रिक्शा में लोहा और प्लास्टिक की समान खरीदने वाले लोग रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैंl दिन में ऐसे लोग रेकी का काम कर रहे हैंl शहर के मोहल्लों और गलियों में दिन में घूमने वाले ऐसे लोग पता करते हैं कि कि घर के लोग बाहर गए हुए हैंl कि घर में लोहे का सामान पड़ा हुआ हैl किस स्थान में लोहे का एंगल रखा हुआ हैl
इसके बाद लोहा चोर रात को घटनाओं को अंजाम देते हैंl लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसे लोग दिन-दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैंl शहर के गोलपार,नई सराय,बाजारटांड,झंडा चौक,बरकाकाना रोड,रांची रोड, बिजुलिया तालाब रोड शाहिद अन्य क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में अवैध कबाडी के दुकान खुले हुए हैंl यह दुकानदार बाहर से युवाओं को बुलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैंl शहर के झंडा चौक,थाना चौक, गोला रोड सहित अन्य क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घट रही हैl अब लोग चोरी की घटनाओं को पुलिस को भी सूचना देने से परहेज कर रहे हैंl जिसके कारण कबाड़ियों का मनोबल साथ में आसमान पर पहुंचा हुआ हैl
रामगढ़ शहरी क्षेत्र में चोरी रोकने के लिए रामगढ़ थाना पुलिस को मेहनत करनी पड़ेगीl रामगढ़ के नए थाना प्रभारी अजय कुमार को इस और कडा कदम उठाना पड़ेगाl क्योंकि नहीं वर्तमान थाना प्रभारी रोहित कुमार के समय अवैध कारोबारी का मनोबल साथ में आसमान पर पहुंचा हुआ थाl शहर के जयसवाल कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैl चोर यहां घरों में लगे एयर कंडीशन को दिन में ही खोलकर ले जा रहे हैंl सड़कों पर बिछाए गए लोहा के एंगल को रात को काटकर कबाडी के काम करने वाले लोग ले जा रहे हैंl चोरों के आतंक से परेशान हो चुके लोग अब खुद इससे सलटने का मन बनाने लगे हैंl पुलिस प्रशासन पर से लोगों का विश्वास उठ चुका हैl