Breaking News

अपराधियों ने पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई, मौत के बाद 4 शवों को रेल पटरियों पर फेंका

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने शवों की पहचान कराई

चाईबासाlपश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के टुंगूवासा में एक दर्दनाक हत्या का घटना का अंजाम दिया गया हैlएक ही परिवार के अज्ञात अपराधियों नें पांच सदस्यों की हत्या करने का योजना बनाई थीl योजना के अनुसार अपराधियों नें पहले दो मासूम बच्चे को बोरा में बांध दिया, फिर महिला और पुरूष को गांव के पास जंगल स्थित एक ईमली के पेड़ में बांध कर जमकर पिटाई कर दीl जिससे उनकी मौत हो गईlइस दौरान हालांकि 14-15 साल की उनकी बेटी अपराधियों के चंगुल से बच कर किसी तरह जान बचाकर भागी. इस दौरान उस बच्ची ने जो अपनी आंखों से अपने आठ माह के भाई और डेढ़ साल की बहन तथा एक पुरूष की हत्या देखकर वह अभी भी सहमी हुई है.

भैसूर जुबंल सिंकु ने शव की पहचान

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका का भैसूर जुबंल सिंकु घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को बताया कि यह मेरा छोटा भाई बिनू सिंकु की पत्नी है और इसका तीन बच्चा है यह आत्म हत्या नहीं किया बल्की इसकी हत्या हुई है. पुलिस को यह भी जानकारी दिया की चले मेरे साथ किस ईमली के पेड़ में बांध कर मारा है हम दिखायेगें, मृतका की एक बेटी को हम किसी तरह जान बचाकर लेकर भागें है जिसे थाना में पहूंचा दियें है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पहले डायन बिसाही का आरोप लगाकर पूर्व में झगड़ा भी किया गया था जिसका लिखा पढ़ी गांव में मुण्डा के समक्ष किया जा चुका है, मुझे एक हत्यारा का नाम पता है.

बता दें कि आज सुबह केंदपोसी रेलवे स्टेशन स्थित रेल पटरी पर एक बच्चा और पुरूष एवं महिला का लाश बरामद हुआ था जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. आशंका जताई गई थी कि हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंका गया था. घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज पहूंच कर जांच करने में जुट गये थे

एसडीपीओ ने कहा

रेल पटरी पर मिले चार लाशों के सबंध में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज नें कहा की घटना को अज्ञात अपराधियों नें हत्या कर दुसरा रूप देने का प्रयास किया है।घटना स्थल का जायजा लेने से प्रतित होता है कि किसी अन्य स्थान पर पहले हत्या की गई है उसके बाद शव रेल पटरी फेका गया है ताकी लोग समझे ट्रेन से कट कर आत्म हत्या किया हो।मामले की जांच की जा रही है,जांच के बाद पुरी जानकारी दी जायेगी।