30 वर्षीय सुधांशु कुमार गोला प्रखंड में था पदस्थापित
रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र में स्थित सीसीएल के एक क्वार्टर में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया हैl जानकारी के अनुसार गोला प्रखंड में पंचायती राज विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता सुधांशु कुमार (30 वर्ष) का शव शनिवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के 1 बी /2 क्वार्टर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गयाlवह रामगढ़ जिला के भुरकुंडा चिकोर का रहने वाला थाl बताया जाता है कि 16 फरवरी को वह ड्यूटी से आने के बाद क्वार्टर में थाl सुबह देर तक क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों को चिंता हुईl
वही सुधांशु कुमार के परिजन भी लगातार उसके मोबाइल पर फोन कर रहे थेl सुधांशु कुमार द्वारा फोन नहीं उठाए जाने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना रजरप्पा थाना पुलिस को दीl इस सूचना पर रजरप्पा थाना पुलिस सदर बाल रजरप्पा स्थित क्वार्टर पहुंचेl इसके बाद पुलिस बल दरवाजे को तोड़कर घर के भीतर प्रवेश कियाl भीतर प्रवेश करने के बाद पुलिस ने देखा कि सुधांशु कुमार का शव फंदे से झूल रहा हैl
पुलिस दल सुधांशु कुमार के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl वही इस बात की सूचना मिलने के बाद गोला प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी सुधांशु के घर पहुंचेl प्रखंड के कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया हैl