देश निर्माण करने वाले महापुरुषों के संदेशों को अनुसरण करने की जरूरत: विजय
गिद्दी(हजारीबाग)l कोयलांचल के पत्रकार चौक गिद्दी ए में शनिवार को भारत रत्न सह बिहार पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। अवसर पर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव विजय साहू,विशिष्ट अतिथि कुमेश्वर महतो,पुरुषोत्तम पांडे, प्रदीप रजक उपस्थित हुए। सभी अतिथियों व आम समाजसेवियों ने पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर इन्हें याद किया। वक्ताओ ने कहां कि महापुरुषों के कार्यों, बलिदानों को कभी बुलाया नहीं जा सकता हैं, इनके बताएं मार्ग पर चलते हुए क्षेत्र सहित देश निर्माण के सपने को पूरा किया जा सकता हैं। आज जो भी अधिकार व आजादी हमें मिले हैं, महापुरुषों के समाज के प्रति लगाव और निष्ठा के कारण ही प्राप्त हुए हैं। हम सभी को इनका अनुसरण करना चाहिए। अवसर पर मुख्य रूप से वरीय पत्रकार श्याम ठाकुर, आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव, सुधीर कुमार , मनोज राम, दीपक झा, राजेश सिंह , सुनील दुबे, चंदन सिंह, छोटू प्रजापति विकास मालाकार, मोहम्मद अमजद, संजीत पटेल, अलख प्रसाद, अजय पासवान, राजकुमार यादव, पवन कुमार धमेन्द्र यादव जीतेन्दर पंडित समेत कई युवा उपस्थित थे।