Breaking News

लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर “स्वीप” अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर विभिन्न विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़lआगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को रचनात्मक तरीके से विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीलम शर्मा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों में मतदाता जागरूकता को लेकर निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय छतरमांडू, नारायण हाई स्कूल बरकाकाना, गर्ल हाई स्कूल भुरकुंडा, उत्क्रमित हाई स्कूल बड़की कुंदरु सहित अन्य विद्यालयों में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सभी विद्यार्थियों ने पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से 18 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।
मौके पर जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की ने सभी बच्चों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने घर या आसपास के लोगों से मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की वहीं प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।